ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार !!
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार !!
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़ ||
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़ ||
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार !!
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार !!
0 Comments